प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 2023: ऑनलाइन आवेदन (PM Jan Aushadhi Kendra Yojana in Hindi)

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 2023: ऑनलाइन आवेदन, क्या है, कैसे खोलें, हेल्पलाइन नंबर, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट (PM Jan Aushadhi Kendra Yojana in Hindi) (Kya Hai, How to Open, Helpline Number, Eligibility, Documents, Official Website, Online Apply, Registration)

इस बात को हर कोई जानता है कि, हमारे देश के कई नागरिक ऐसे हैं। जिनके पास महंगी दवाईयां लेने के पैसे नहीं है। इसी कारण वो इलाज भी नहीं करा पाते। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को शुरू किया गया। जिसके अंतर्गत केंद्र कम कीमत पर जेनेरिक दवाईयां दिलाने का कार्य करेगी। ये सारी दवाईयां ब्रांडेड दवाइयों से काफी लाभकारी होगी। आपको बता दें कि, इसका आउटलेट हर जगह खोला जाएगा। मतलब 743 जिलों में इसके केंद्र तैयार किए जाएंगे। जिसके बाद व्यक्ति हर जगह से इसका लाभ उठा पाएगा। इसके अलावा और क्या कर पाएगा। इसकी जानकारी भी आपको इसमें आगे प्राप्त होगी।

pm jan aushadhi kendra yojana in hindi

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 2023 (PM Jan Aushadhi Kendra Yojana in Hindi)

योजना का नामप्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र
किसके द्वारा शुरू किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यकम मूल्य पर दवाई उपलब्ध कराना
आवेदनऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर1800-180-8080

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्देश्य (Objective)

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को सरकार द्वारा इसलिए शुरू किया गया है। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को कम मूल्य में दवाईयां मुहैया कराना। इसमें जो उपलब्ध कराई जाएगी। वो जेनेरिक दवाईयां होगी। जो आपको किसी मेडिकल शॉप में प्राप्त होती है। लेकिन ज्यादा मूल्य के साथ। यहां वही दवाई कम मूल्य में प्राप्त होगी। इसको प्राप्त करने से लोग अपने जीवन नें पलने वाली बीमारियों को खत्म कर पाएंगे। जिससे किसी भी घर में दवाईयों के कारण किसी की मृत्यृ नहीं होगी। इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लाभ भारत में रहने वाले लोगों को प्राप्त कराया जाएगा। क्योंकि इसको इसी देश में शुरू किया जा रहा है।
  • इस योजना को उन लोगों के लिए शुरू किया गया है। जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है और जो दवाईयां खरीदने में असक्षम है।
  • इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को जेनेरिक दवाईयां दी जाएगी। जो काफी कम मूल्य पर मिलेगी।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में मिलने वाली दवाईयां ब्रांडेड ही होगी। जो उतनी ही लाभकारी होगी। जितनी मेडिकल शॉप में मिलने वाली होती है।
  • इस योजना को फार्मा एडवाइजरी के द्वारा साल 2008 में शुरू करने के लिए बैठक बुलाई गई थी। ताकि इसको शुरू करने पर निर्णय लिया जा सके।
  • इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्राप्त हो सके। उसके लिए हर एक राज्य, जिले में इसके आउटलेट खोले जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से सरकार करीबन 734 जिलों में इसके केंद्र खोलने पर विचार कर रही है।
  • 16 मार्च 2022 को केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि इसके लिए केंद्र की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
  • इस योजना में नागरिकों को लगभग 4800 करोड़ रूपये की बचत हुई है। जिससे वो अपना इलाज करा पाए हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के मार्जिन और प्रोत्साहन (Margin)

  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक दवा के एमआरपी पर ऑपरेटिंग एजेंसी द्वारा 20 प्रतिशत का मार्जिन प्राप्त कराया जाएगा।
  • विशेष इंसेंटिव: इसमें जो भी खर्चा होगा वो उद्यमियों को सामान्य प्रोत्साहन के अतिरिक्त ₹200000 प्राप्त कराए जाएंगे। जिसमें ₹150000 फर्नीचर एवं फिक्सचर के लिए एवं ₹50000 कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर, स्कैनर आदि के लिए दिए जाएंगे।
  • नार्मल इंसेंटिव: इसके लिए 500000 रूपये दिए जाएंगे। जिसे पीएमबीआई से की गई महीने की खरीद 15 प्रतिशत की जाएगी। एक महीने में 15000 रूपये प्रदान कराए जाएंगे। इसमें महिला उद्यमी, दिव्यांग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े जिलों में खोले गए केंद् आदि शामिल है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए अनिवार्य चीजें (Important Things)

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए आपके पास फार्मेसिस्ट का सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए। तभी आपको इसे खोलने की इजाजत मिलेगी।
  • अगर आवेदन करने वाला महिला उघमी, दिव्यांग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति है तो उन्हें नीति आयोग से प्रमाण पत्र लाना होगा।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के अंतर्गत जिन जिलो में जनसंख्या 10 लाख से अधिक है वहां दो केंद्रों के बीच 1 किमी का फासला रखना जरूरी है।
  • इस योजना के अंतर्गत जिस जिले में जनसंख्या 10 लाख से कम है वहां पर डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर दो केंद्र खोले जाएंगे।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की एप्लीकेशन फीस (Application Fees)

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए जो भी आवेदन करेगा उसे 5 हजार रूपये का शुल्क जमा कराना होगा। जो नॉन रिफंडेबल होगा।
  • वहीं महिला उद्यमियों, दिव्यांग, एससी, एसटी और नीति आयोग द्वारा अधिसूचित महत्वकांक्षी जिलों से किसी तरह को कोई भी आवेदक शुल्क नहीं लिया जाएगा।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश (Guidelines)

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपको पहले एक एग्रीमेंट साइन करना होगा।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए जो भी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। उसका सही तरीके से पालन करना होगा।
  • इस योजना के लिए आवेदक को दवा का लाइसेंस लेना होगा। क्योंकि तभी आप दवा की दुकान चला सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के अंतर्गत जो भी बिल तैयार किया जाएगा। वो पीएमबीआई के द्वारा किया जाएगा। उसके लिए सॉफ्वेयर दिया जाएगा।
  • आवेदक को पीएमहीआई के अलावा कोई और दवा बेचने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए पात्रता (Eligibility)

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए आवेदक को डी फार्मा, बी फार्मा की डिग्री होना अनिवार्य है। तभी आपको पात्रता प्राप्त कराई जाएगी।
  • इसके लिए आपको अपने सारे सर्टिफिकेट आवेदन के समय जमा कराने होगे। तभी आपको आगे की प्रक्रिया के लिए अप्रूवल मिलेगा।
  • इस योजना को सरकार अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में इसे खोलने की अनुमति दी जाएगी।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए दस्तावेज (Documents)

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी। इससे आपकी सारी जरूरी जानकारी वहां पर जमा की जाएगी।
  • पैन कार्ड की डिटेल भी आपको देनी होगी। ताकि आपके आय से जुड़ी जानकारी सरकार के पास रहे।
  • एससी/एसटी या दिव्यांग सर्टिफिकेट भी आपको देना होगा। ताकि लाभ उसी के हिसाब से आपको प्राप्त कराया जा सके।
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी जरूरी है। इससे ये जानकारी रहेगी की आप इस फिल्ड के बारे में जानकारी रखते हैं।
  • इनकम टैक्स रिटर्न पिछले 2 वर्ष का देना होगा। सरकार इससे आपकी सालाना आय की पूरी जानकारी अपने पास दर्ज करेगी।
  • बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने की जरूरत है। इससे आप अगर लोन लेंगे तो वो आपको आसानी से प्राप्त हो जाएगा।
  • जीएसटी डिक्लेरेशन भी आपको जमा कराना होगा। ताकि जब आप बिल बनाएंगे तो उसके लिए इसकी जरूरत होगी।
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन भी जरूरी है। क्योंकि उसी के हिसाब से दूसरा सेंटर खोला जाएगा।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन (How to Apply Online)

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए अगर आपको आवेदन करना है तो आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप लिंक को ओपन करेंगे आपके सामने होम पेज खुल जाए। इस होम पेज पर आपको अप्लाई फॉर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको रजिस्टर न्यू का विकल्प दिखाई देगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसपर आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्टेट, यूजर आईडी पासवर्ड आदि सारी जानकारियां दर्ज करानी होगी।
  • इशके बाद आपके सामने दस्तावेज का ऑप्शन आएगा। मांगी गए सारे दस्तावेज अटैच करें और सबमिट का बटन दबा दें।
  • इस प्रकार से आप अपना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया (Offline Apply)

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगी। इसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें। उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
  • वहां पर आपको लोकेट केंद्र का विकल्प दिखाई देगा। जिसमें आपको राज्य का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने सर्च का ऑप्शन आएगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसमें आपको केंद्र लोकेट पता चल जाएगा। वहां जाए और इसे जमा करा दें।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के डिस्ट्रीब्यूटर लोकेट की प्रक्रिया (Locate Distributor)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसमें आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का विकल्प दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें और आगे बढ़े।
  • इसके बाद आपके सामने लोकेट डिस्ट्रीब्यूटर का विकल्प आएगा। इसपर क्लिक करें और अपने राज्य का चयन करें।
  • इसके बाद सर्च के ऑप्शन पर जाए और क्लिक करें। इस तरह आप डिस्ट्रीब्यूटर लोकेट कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की एनुअल रिपोर्ट देखें (Check Annual Report)

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। जिसपर होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का विकल्प दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने एनुअल रिपोर्ट का ऑप्शन आएगा। उसपर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एनुअल रिपोर्ट की सूची खुल जाएगी। आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का मोबाइल एप डाउनलोड करें (Download Mobile App)

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे।
  • इस पेज पर आपको नीचे की ओर स्क्रॉल करना होगा। इसके बाद आपके सामने गेट इट ऑन गूगल प्ले या अवेलेबल ऑन द ऐप स्टोर पर क्लिक करना है।
  • अब आप इसे इंस्टॉल करें । जिसके बाद आप इस डिवाइस को फोन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट  जारी की है। जिसपर आपको सारी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी। इसी के साथ आप चाहे तो इसके जरिए आवेदन भी कर सकते हैं। जिसकी जानकारी भी आपको स्टेप बाय स्टेप पता चल जाएगी।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001808080 दिया गया है। जिसपर कॉल करके आप जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन की प्रक्रिया या फिर कोई शिकायत है तो उसकी जानकारी भी आप इसपर प्राप्त कर सकते हैं और दे भी सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र क्या है?

Ans : आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम पैसे में दवाई दिलाना।

Q : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को कब शुरू किया गया?

Ans : साल 2022-23 में किया गया शुरू।

Q : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए क्या जरूरी है?

Ans : फर्मेसी का सर्टिफिकेट जरूरी है।

Q : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन कहां करें?

Ans : ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन करें।

Q : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : हेल्पलाइन नंबर 18001808080 है।

अन्य पढ़ें-